लोकहित सेवा समिति द्वारा भारत विकास परिषद् डेराबस्सी तथा सोहाना अस्पताल मोहाली के सहयोग से भारत विकास परिषद् भवन में एक विशाल हैल्थ चैकअप कैंप, महिलाओं में ब्रैस्ट कैंसर का पता लगाने के लिये मुफ्त मेमोग्राफी टैस्ट तथा आयुष्मान, आभा तथा ई – श्रम कार्ड बनाने के कैंप का आयोजन किया गया.

 

कैंप कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर मीनाक्षी बंसल ने बताया है कि इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला मोहाली के माननीय संघचालक अश्वनी जैन मुख्य अतिथि रहे, जबकि रियल एस्टेट डेवलपर्स लिमिटेड के निदेशक अमन गुप्ता ने कैंप का उद्धघाटन किया. कैंप में मीना व्यास ने महिलाओं में बढ़ते सर्वाइकल तथा ब्रैस्ट कैंसर पर चिंता जताते हुये इस रोग से बचाव एवं निदान के बारे महिलाओं को जागरूक किया. कैंप में करीब 150 से अधिक महिलाओं एवं पुरुषों ने स्वास्थ्य जांच करायी. कैंप के दौरान मुफ्त दांतों की जाँच, स्वास्थ्य परीक्षण, रैंडम ब्लड शुगर तथा ब्लड प्रेशर की जाँच की गयी. इसके अलावा महिलाओं में ब्रैस्ट कैंसर का पता लगाने हेतु सोहाना हस्पताल की विशेषज्ञ डॉक्टर आँचल बिंद्रा की देखरेख में 41 महिलाओं ने मुफ्त मेमोग्राफी जाँच की सुविधा का लाभ उठाया. इसके अतिरिक्त कैंप के दौरान 83 महिलाओं एवं पुरुषों ने 43 आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (आभा) कार्ड, 22 आयुष्मान जन आरोग्य कार्ड तथा 18 ई – श्रम कार्ड बनवाने में सफलता प्राप्त की. कैंप को कामयाब बनाने में परिषद् पंजाब प्रान्त सह संरक्षक सुशील व्यास, डेराबस्सी परिषद् अध्यक्ष सुरेंदर अरोड़ा, महामंत्री हितेंदर मोहन,कोषाध्यक्ष विशाल शर्मा, जे. आर शर्मा, सतीश भारद्वाज, प्रोफेसर मीनाक्षी बंसल, बलदेव गुप्ता, परमजीत सिंह, कृष्ण लाल उपनेजा, डॉक्टर अशोक वर्मा, अनुपम कालिया,चमन लाल गोयल, रजनीश कौर, हर्ष नागरा, सरदार भूपिंदर सिंह, तथा सुखवीर सिंह का सराहनीय योगदान रहा.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर