सेक्स रैकेट के नाम पर 1.82 लाख की ठगी, लोगों को ऐसे शिकार बनाते थे ठग

फरीदाबाद में साइबर ठगों ने अलग-अलग जगहों पर दो लोगों को अपना शिकार बनाते हुए 3.22 लाख रुपये ठग लिए। सरस्वती कालोनी में रहने वाले हरीराम ने पुलिस को बताया कि आठ जुलाई को उसके पास कॉल आया।.
बताया गया कि कॉल करने वाले ने हरीराम से कहा कि वह सेक्स रैकेट चलाता है और पोर्न साइट देखता है। उसने कहा कि किसी ने इसकी शिकायत की है। उसके खिलाफ मामला दर्ज है। मामले को रफा-दफा करने के लिए ठगों ने रुपयों की मांग की और बातों में उलझा कर 1.82 लाख रुपये ट्रांसफर करवा लिए।
दूसरे मामले में जवाहर कॉलोनी में रहने वाली इंदू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह निजी कंपनी में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत है। टेलीग्राम पर एक विज्ञापन देखा जिसमें घर बैठे टास्क पूरा करने पर कमाई का झांसा दिया गया था।
महिला ने विज्ञापन के लिंक पर क्लिक कर दिया। क्लिक करते ही उसे एक वाट्सएप ग्रुप से जोड़ दिया गया। ग्रुप में कुछ लोग पहले ही टास्क पूरा करने पर कमाई होने का झूठा मैसेज शेयर कर रहे थे। अकाउंटेंट महिला भी झांसे में आकर टास्क पूरा करने की सहमति दे दी। पहली बार में उसे कुछ रुपये वापस भी मिले थे। बाद में कोई पैसा वापस नहीं मिला।
ठगों ने महिला से चार चरणों में 1.40 लाख रुपये अलग अलग अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए। पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।