न्यू चंडीगढ़ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगेंगे चौके-छक्के… भारतीय महिला क्रिकेट टीम का अभ्यास शुरू

चंडीगढ़। ट्राईसिटी में रहने वालों 14, 17 और 20 सितंबर को भूल मत जाना। इन तीन दिनों में न्यू चंडीगढ़ स्थित महाराजा यादविंद्रा सिंह पीसीए स्टेडियम में महामुकाबला देखने को मिलेगा। यह पहली बार होगा जब इस स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट मैच होगा।
तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें पहुंच चुकी हैं। वीरवार को भारतीय टीम ने कई घंटे तक अभ्यास किया। इस दौरान टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, बैटर स्मृति मंधाना, आलराउंडर स्नेह राणा, हरलीन देयोल, ओपनर प्रतिका रावल, विकेट कीपर उमा छेत्री अभ्यास करती नजर आईं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें करीब नौ महीने बाद वनडे फार्मेट में आमने-सामने आ रही हैं। इससे पहले पिछले साल दिसंबर में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे मैच खेले थे और तीनों में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। अब 30 सितंबर से भारत में वनडे वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है। उसकी तैयारियों की नजरिए से यह सीरीज काफी अहम मानी जा रही है।
सीरीज के पहले दो मुकाबले न्यू चंडीगढ़ में होंगे और इसके लिए टिकट के दाम काफी सस्ते रखे गए हैं। टिकट की कीमत 100 रुपये से शुरू होकर तीन हजार रुपये तक होगी। तीन हजार रुपये में कारपोरेट बाक्स की टिकट मिलेगी।