कोल्ड ड्रिंक पीने से एक ही परिवार के 4 बच्चों की तबीयत खराब, एक की हो गई मौत

0

यूपी के पीलीभीत जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां जहानाबाद थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के चार बच्चों की कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में चारों बच्चों को लेकर एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक बच्ची की मौत भी हो गई। पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी दी है। पुलिस के मुताबिक कोल्ड ड्रिंक के नमूने को जांच के लिए भेजा गया है। वहीं परिवार की तरफ से अभी कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है। शिकायत प्राप्त होने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल, पूरा मामला जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के निसरा गांव का है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक निसरा गांव में चार बच्चों ने एक साथ कोल्ड ड्रिंक खरीदी थी। इसके बाद उन्होंने एक साथ कोल्ड ड्रिंक का सेवन भी किया। जानकारी के मुताबिक कोल्ड ड्रिंक पीने के थोड़ी ही देर बाद सभी बच्चों की तबीयत खराब हो गई। उन्हें पेट दर्द उल्टी की शिकायत होने लगी। इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में परिजनों ने चारों बच्चों को पास के ही एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। यहां इन चारों में से एक बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई।

मृतक बच्ची की पहचान जुम्मा की पुत्री जोया (9) के रूप में हुई है, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा तीन अन्य बच्चों की पहचान हसन (8), अलशिफा (5) और एक अन्य के रूप में हुई है। बाकी के तीन बच्चों की हालत में इलाज के बाद सुधार देखने को मिला, जिन्हें बाद में नर्सिंग होम से छुट्टी दे दी गई और परिजन उन्हें लेकर घर चले गए। वहीं सूचना मिलने के बाद पीलीभीत कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (SHO) राजीव कुमार सिंह ने भी मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कोल्ड ड्रिंक के बचे हुए नमूने को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। परिवार की ओर से यदि लिखित शिकायत आती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *