पंजाब के पूर्व IPS अमर सिंह चहल ने खुद को मारी गोली, सुसाइड नोट में बयां किया दर्द
पंजाब के पटियाला से सोमवार सुबह एक चौंकाने वाली खबर सामने आई, जिसने पुलिस महकमे से लेकर सियासी गलियारों तक हलचल मचा दी। पंजाब पुलिस के पूर्व दिग्गज अधिकारी और रिटायर्ड आईजी (IG) अमर सिंह चहल ने कथित तौर पर खुदकुशी की कोशिश की। उनके घर से गोली चलने की आवाज सुनते ही आस-पास के लोग सन्न रह गए। आनन-फानन में उन्हें पटियाला के पार्क अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत बेहद गंभीर बताई है। फिलहाल वे जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं और डॉक्टरों की एक विशेष टीम उनकी जान बचाने में जुटी हुई है।
घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसने इस पूरे मामले को और गंभीर बना दिया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि अमर सिंह चहल लंबे समय से गहरे आर्थिक संकट से गुजर रहे थे। सुसाइड नोट में उन्होंने खुद को एक बड़े ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार बताया है, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान हुआ। इस आर्थिक दबाव ने उन्हें मानसिक रूप से पूरी तरह तोड़ दिया था। पटियाला के एसएसपी वरुण शर्मा ने पुष्टि की है कि नोट की जांच की जा रही है और मामले के हर पहलू को गंभीरता से खंगाला जा रहा है।
अमर सिंह चहल का नाम पहले भी कई बार सुर्खियों में आ चुका है। वे 2015 के कोटकपूरा और बहबल कलां गोलीकांड के प्रमुख आरोपियों में शामिल रहे हैं। फरवरी 2023 में एडीजीपी एल.के. यादव की अगुवाई वाली एसआईटी ने जो चार्जशीट दाखिल की थी, उसमें प्रकाश सिंह बादल और सुखबीर सिंह बादल जैसे बड़े राजनीतिक नामों के साथ चहल का नाम भी शामिल था। उन पर उस समय लिए गए पुलिसिया फैसलों को लेकर गंभीर आरोप लगाए गए थे, जिनका मामला अब भी अदालत में विचाराधीन है।
घटना की जानकारी मिलते ही पटियाला पुलिस और फॉरेंसिक टीमें मौके पर पहुंचीं। पूरे इलाके को निगरानी में ले लिया गया है और अस्पताल में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। एक समय में पंजाब पुलिस के सबसे प्रभावशाली अधिकारियों में गिने जाने वाले अमर सिंह चहल का इस तरह टूट जाना कई सवाल खड़े करता है। कानूनी लड़ाइयों का दबाव और डिजिटल युग के ऑनलाइन फ्रॉड इन दोनों के बीच फंसा एक पूर्व अफसर आज जिंदगी की सबसे बड़ी जंग लड़ रहा है।
