पूर्व हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने किया बरवाला के प्रवेश द्वार का निरीक्षण

बरवाला : ग्राम पंचायत बरवाला में बहुत ही सुंदर नया प्रवेश द्वार बना है उल्लेखनीय है कि पंचकूला विधानसभा की सभी ग्राम पंचायत में प्रवेश द्वार बन चुके थे परंतु बरवाला ग्राम पंचायत में अभी तक प्रवेश द्वार नहीं बना था जिसके चलते पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने लगभग 6 लाख की ग्रांट जारी कर प्रवेश द्वार का निर्माण करवाया है। यह जानकारी देते हुए बरवाला ग्राम पंचायत सरपंच ओम सिंह राणा ने बताया कि प्रवेश द्वार के साथ-साथ ग्राम पंचायत में और भी विकास कार्य प्रगति पर है इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र संधू ,मार्केट कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अशोक शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष गौतम राणा ,गौरव गर्ग ,अजीत राणा, चेतन वर्मा, सागर गोरी, कोऑपरेटिव के अध्यक्ष ओम प्रकाश शास्त्री व अन्य गांव वासी मौजूद रहे।