हरियाणा विधानसभा चुनाव: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज भरेंगे नामांकन, बोले- लोकसेवा हमारा उद्देश्य

हरियाणा विधानसभा चुनाव की गहमा गहमी के बीच पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज नामांकन भरेंगे। बता दें कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक में गढ़ी सांपला-किलोई हलके से नामांकन दाखिल करेंगे। इसके बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा सांपला की अनाज मंडी में लोगों को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह अंबेडकर चौक पर कार्यकर्ता को भी संबोधित करेंगे।
नामांकन से पहले किया हवन
बता दें कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक, गढ़ी सांपला-किलोई विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार है। नामांकन दाखिल करने से पहले हुड्डा ने आज 11 सितंबर बुधवार को रोहतक में अपने आवास पर हवन किया है। नामांकन दाखिल करने के साथ ही हुड्डा महम, रोहतक व कलानौर के उम्मीदवारों के पर्चे भी भरवाएंगे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है, जनसेवा के लिए राजनीति में आए हैं, हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की जनता कांग्रेस की सरकार के लिए मन बना चुकी है। हुड्डा ने कहा कि बीजेपी जा रही है,कांग्रेस आ रही है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, “लोग हमें आशीर्वाद देते हैं और उनकी सेवा करना हमारा कर्तव्य है। लोक सेवा ही हमारा उद्देश्य है जिसके साथ मैं और मेरा परिवार राजनीति में आए हैं। जनता ने मुझे मौका दिया है और हम उनकी सेवा करेंगे…हरियाणा की 36 बिरादरी ने तय कर लिया है ‘अबकी बार कांग्रेस की सरकार’…बीजेपी जा रही है और कांग्रेस सत्ता में आ रही है..”
हुड्डा ने दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ”यहां मुकाबला बीजेपी – कांग्रेस में है, वोट काटने वालों ने पिछली बार बीजेपी के साथ सरकार बनाई.” उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) से गठबंधन नहीं होने पर कहा कि हमने कोशिश की, लेकिन शायद वो हमारे साथ चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे। आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवार घोषित कर दिए।