जम्मू-कश्मीर में बाढ़-बारिश और लैंडस्लाइड 15 की मौत, वैष्णो देवी यात्रा रोकी गई, 22 ट्रेनें कैंसिल

जम्मू में मॉनसून जानलेवा हो चुका है जिसका भयावह मंजर मंगलवार को देखने को मिला जहां माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए लैंडस्लाइड में 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 15 से ज्यादा लोग घायल हैं। हालांकि हादसे के बाद से ही श्राइन बोर्ड और सुरक्षा बलों का राहत-बचाव कार्य जारी है। वहीं एहतियातन वैष्णो देवी यात्रा को फिलहाल रोक दिया गया है। राहत बचाव के लिए सेना और CRPF के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं।
जम्मू में धारा 163 लागू
गृह मंत्री अमित शाह खुद पूरे हालात पर नजर बनाए हुए हैं जिन्होंने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से बात की और हर संभव मदद का भरोसा दिया। हालांकि जम्मू क्षेत्र में चारों तरफ तबाही ही तबाही नजर आ रही है। बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड में अबतक 15 लोगों की मौत हो चुकी है जिसे देखते हुए जम्मू में धारा 163 लागू है। प्रशासन ने रात में लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है और अगले आदेश तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।
दूसरी ओर उत्तरी रेलवे ने जम्मू की ओर जाने वाली 22 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है जबकि 27 ट्रेनों को रोक दिया गया है।
कटरा से वैष्णो देवी भवन तक जाने वाले रास्ते में आपदा आई और उसने 9 श्रद्धालुओं की जान चली गई। मंगलवार दोपहर को वैष्णों देवी रुट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी तभी अचानक अर्धकुंवारी के पास पहाड़ी से मलबा और बड़े पत्थर आ गिरे जिस वजह से श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। कुछ श्रद्धालु पत्थर के नीचे दब गए जिससे उनकी मौत हो गई।
अगले 2 दिन तक भारी बारिश और बादल फटने की चेतावनी
जम्मू के कई इलाकों में लोग सैलाब में फंसे हुए हैं हालांकि प्रशासन लगातार रेस्क्यू में जुटा है। जम्मू के शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में सुरक्षा बलों ने सैलाब में फंसे कई छात्रों को बचाया। जम्मू-कश्मीर में पिछले 2 दिन से कुदरत का कहर टूटा है और परेशानी की बात ये है कि मौसम विभाग ने अगले 2 दिन तक भारी बारिश और बादल फटने की चेतावनी दी है। साथ ही जम्मू डिवीजन के सभी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।