पानी का सैलाब और दुर्लभ ऑपरेशन, माधोपुर हेडवर्क्स के पास फंसे CRPF के जवानों और नागरिकों को सेना ने ऐसे बचाया

पंजाब में भारी बारिश के चलते रावी नदी उफान पर है। माधोपुर हेडवर्क्स के पास बनी इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है। यहां कल से सीआरपीएफ के जवान और कुछ नागरिक फंसे हुए थे। सेना ने विषम परिस्थितियों में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर इन्हें बचाया है।
भारतीय सेना ने कहा कि एक त्वरित और साहसिक अभियान में, भारतीय सेना विमानन ने कल से माधोपुर हेडवर्क्स (पंजाब) के पास फंसे 22 सीआरपीएफ कर्मियों और तीन नागरिकों को सुरक्षित निकाला। आज सुबह 6 बजे, चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद, सेना विमानन के हेलीकॉप्टर बचाव कार्य के लिए रवाना हुए। सभी फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
जम्मू कश्मीर बॉर्डर माधोपुर (पठानकोट) में कई सालों से चेकिंग के लिए लगाया पुलिस नाका देर रात वहां से हटा लिया गिया। रावी नदी का पानी ओवर फ्लो होकर नाके के पास आने लगा था। इसके अलावा जम्मू नेशनल हाईवे को भई बंद कर दिया गया है।
सुजानपुर में राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर पानी का भराव हो गया और इसके बाद एनडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची है। रावी नदी माधोपुर (पठानकोट) में कटाव के चलते यूबीडीसी नहर में ज्यादा पानी आ गया। ऐसे में नेशनल हाईवे 44 पानी भर गया। फिलहाल हाईवे पर वाहनों की आवाजादी पर रोक लगा दी गई है।