भिवानी कोर्ट परिसर में पेशी पर आए युवकों पर फायरिंग, एक घायल; सब इंस्पेक्टर को भी लगे छर्रे

0

भिवानी। भिवानी कोर्ट परिसर में वीरवार को पेशी पर आए दिनोद गांव के दो युवकों को निशाना बनाकर दो हमलावरों ने फायरिंग कर दी। मगर गोली उनके साथ आए एक दोस्त मोखरा निवासी लवजीत को लग गई जिसे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

हमलावर दोनों युवक मौके से हवा में फायर करते हुए भाग गए। घायल लवजीत को तुरंत ऑटो से उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां उसे गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। घटना में दादरी से कोर्ट एविडेंस पर आई महिला सब इंस्पेक्टर (एसआइ) रेणु को भी छर्रे लगे।

पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार पुलिस टीमों के साथ मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम एक्सपर्ट ने भी मौके से सबूत जुटाए। जानकारी अनुसार, दिनोद निवासी नरेंद्र और बिजेंद्र 2021 में हत्या प्रयास के एक मामले में कोर्ट में पेशी पर आए थे। जब वे दोपहर करीब सवा एक बजे अधिवक्ताओं के चैंबर के पास चाय पी रहे थे। तभी वहां दो युवक पिस्तौल लेकर आए और उन पर फायरिंग कर दी। उन्होंने ताबड़तोड़ चार गोलियां चलाईं।

हमलावरों का निशाना दिनोद निवासी नरेंद्र और बिजेंद्र थे मगर एक गोली उनके साथ आए लवजीत को लग गई। कोर्ट परिसर में गोलियां चलने से अधिवक्ताओं में भी दहशत का माहौल है।

वारदात के बाद पुलिस ने पूरे कोर्ट परिसर और अधिवक्ताओं के चैंबर के आसपास सर्च अभियान चलाया। अस्पताल पहुंचे मोखरा गांव के सरपंच सतेंद्र मलिक ने बताया कि लवजीत गांव में ही खेतीबाड़ी करता है और उसकी किसी से दुश्मनी भी नहीं है, वह तो दोस्तों के साथ कोर्ट आया था।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *