क्राइम न्यूज: लुधियाना में पति-पत्नी पर फायरिंग, महिला बोली- पैसे नहीं लौटाए तो मारी गोलियां
पंजाब के लुधियाना के मुल्लांपुर कस्बे के प्रेम नगर इलाके में बीती रात किराना दुकान चलाने वाली एक महिला और उसके पति की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली चलाने वाला आरोपी गांव हिसोवाल का सुरिंदर छिंदा नाम का शख्स है, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गया। गोलीकांड में घायल महिला ने खुलासा किया है कि हमलावर छिंदा ने सिर्फ 10 हजार रुपये की खातिर उसके पति और उस पर गोली चलाई थी.
घायल महिला गुड़िया ने बताया कि उसने छिंदा से 10 हजार रुपये एक परिचित को दिये थे. वह पैसे वापस दिलाने की गारंटर थी. उक्त व्यक्ति ने कुछ पैसे छिंदा को लौटा दिए थे और कुछ बाकी रह गए थे। जब उस आदमी ने चिंदा को पैसे नहीं लौटाए तो चिंदा को गुस्सा आ गया और उसने अपनी दुकान पर उसे गालियां दीं। जब उसने अपने पति राजकुमार को बुलाया तो छिंदे ने दोनों को गोली मार दी।
घायल हालत में पति-पत्नी को पहले पास के सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां से दोनों को लुधियाना रेफर कर दिया गया है। उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे पीजीआई रेफर कर दिया।
महिला के सीने में दो गोलियां लगीं
पता चला कि महिला के सीने में दो गोलियां लगी हैं. जबकि उनके पति राज कुमार यादव को एक गोली लगी. पुलिस घटना स्थल पर मौजूद लोगों के बयान भी दर्ज कर रही है. एसएसपी ग्रामीण नवनीत सिंह बैंस, मुल्लांपुर के डीएसपी विरिंदर सिंह खोसा और थाना प्रभारी गुरविंदर सिंह, सीआईए से सब इंस्पेक्टर चमकौर सिंह अपनी टीमों के साथ मौके पर पहुंचे। हमलावर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही है.