गुरदासपुर के बाटा चौक पर दिनदहाड़े फायरिंग, मोटसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने किया हमला; पूरे इलाके में दहशत

पंजाब के गुरदासपुर जिले के बाटा चौक में उस समय अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया, जब दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने घड़ियों व इलेक्ट्रानिक के व्यापारी की दुकान के बाहर गोलियां चला दी। वारदात की सूचना मिलते ही थाना सिटी की पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार दो युवकों सुबह करीब 9:15 बजे के आसपास बाटा चौक स्थित दुकान के बाहर आकर रूके और एकदम से फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान एक गोली दुकान के शीशे पर जा लगी।
पुलिस ने मौके से बिना चली गोली भी बरामद की है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच शुरू कर दी है। बाजार में गोलीबारी की घटना को लेकर सहम का माहौल पाया जा रहा है।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now