हरियाणा के सोनीपत की फैक्ट्री में आग का तांडव, कई किलोमीटर दूर से दिखी विकराल लपटें, देखिए वीडियो – FIRE IN SONIPAT FACTORY

हरियाणा के सोनीपत में आज फिर से आग का तांडव देखने को मिला है. सोनीपत के राई स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में बनी फैक्टरी नंबर 1329 में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई और देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया.
सोनीपत के राई इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित फैक्ट्री में आग के बाद आनन फानन में फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों को बाहर निकाल दिया गया. मल्टीयर नाम की फैक्ट्री में प्रिंटिंग और पैकेजिंग का काम होता है और अज्ञात कारणों के चलते फैक्ट्री में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया.
हालांकि गनीमत ये रही कि आनन फानन में सभी कर्मचारियों को बाहर निकाल लिया गया. जैसे ही दमकल विभाग के कर्मचारियों को इसकी सूचना मिली तो दमकल विभाग के कर्मचारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिशें शुरू कर दी गई. वही सोनीपत राई थाना पुलिस और जिला प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी मौके का जायजा लिया. पुलिस ने एहतियातन आसपास की फैक्ट्रियों को भी खाली करा लिया है. बाकी जिलों से भी दमकल की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया है, ताकि जल्द से जल्द आग पर काबू पाया जा सके.
आग लगने की जानकारी देते हुए राई इंडस्ट्रियल एरिया के प्रधान परमहंस सोलंकी ने बताया कि हमारी राई इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री है जिसमें प्रिंटिंग पैकेजिंग का काम होता है. आज यहां पता नहीं कैसे आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. दमकल विभाग के कर्मचारी लगातार आग पर काबू पाने की कोशिशें कर रहे हैं. गनीमत ये रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई. पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया है.