फरीदाबाद में AC में लगी आग, सोते वक्त पति-पत्नी और बच्चे की मौत

दिल्ली से सटे फरीदाबाद में दर्दनाक हादसा हुआ है। सोमवार सुबह एसी में आग लगने के बाद फ्लैट में धुआं भर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई है। घटना सुबह 4 बजे के आसपास की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, मकान की पहली मंजिल पर मौजूद एसी में आग लगी, जिससे दूसरी मंजिल पर धुआं फैल गया और फिर इससे एक कपल समेत तीन की मौत हो गई है।
घटना ग्रीन फील्ड स्थित 787 नंबर एक बहुमंजिला बिल्डिंग में हुई है। यहां सचिन कपूर नाम का शख्स अपनी पत्नी रिंकू, बेटी सुजान और बेटे आर्यन के साथ रहता था। ये सभी दूसरी मंजिल पर रहते थे और पहली मंजिल पर राकेश मलिक का परिवार रहता था। बताया जा रहा है कि रात करीब पौने तीन बजे राकेश मलिक के स्प्लिट एसी में आग लग गई। आग लगते ही राकेश मलिक सतर्क हो गए और परिवार समेत भाग निकले, लेकिन सचिन के परिवार को इसकी भनक ही नहीं लगी।
एसी से लगी आग का धुआं दूसरी मंजिल पर रहे सचिन के कमरे में भर गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें पति-पत्नी और बेटी शामिल हैं, जबकि बेटे ने छलांग लगाकर जान बचाई है। इससे उसे गंभीर चोटें आईं। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां इलाज चल रहा है। वहीं तीनों को पुलिस ने मृत घोषित कर दिया है।