हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा पर चंडीगढ़ में FIR: PU के कॉन्सर्ट में बैन गाने गाए थे; इसी शो में स्टूडेंट की मौत हुई

हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के खिलाफ चंडीगढ़ में FIR दर्ज की गई है। उन पर आरोप है कि उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) में शो के दौरान उन गानों को गाया, जो सरकार ने बैन किए हुए थे।
बता दें कि मासूम शर्मा का यह शो यूनिवर्सिटी के एक स्टूडेंट की मौत से भी चर्चा में रहा था। इसमें सेंकेंड ईयर के स्टूडेंट आदित्य ठाकुर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इसका एक वीडियो भी सामने आया था।
गौरतलब है कि मासूम शर्मा हरियाणा में गन कल्चर और बदमाशी को बढ़ावा देने वाले गानों को बैन करने के बाद से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हरियाणा सरकार ने इस नेचर के 30 से ज्यादा गानों को बैन किया है, जिनमें सबसे ज्यादा करीब 10 गाने मासूम शर्मा के हैं।
28 मार्च 2025 को हुआ था शो
चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी में सिंगर मासूम शर्मा का 28 मार्च को कॉन्सर्ट था। रात में शो के दौरान मासूम शर्मा ने ट्यूशन बदमाशी का, 2 खटोले जैसे कई गाने गाए। ये गाने हरियाणा सरकार ने पहले से बैन किए हुए थे।
इसके बाद मासूम शर्मा के खिलाफ थाने में शिकायत दी गई। साथ ही पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका भी डाली गई। कोर्ट ने अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए चंडीगढ़ के DGP, DC और पीयू के डीन स्टूडेंट वेलफेयर (DSW) को नोटिस जारी किया था।
अदालत ने इन सभी से जवाब मांगा था कि आखिरकार हाइकोर्ट के पुराने आदेशों के बावजूद ऐसा आयोजन कैसे होने दिया गया? अब सिंगर के खिलाफ पुलिस स्टेशन-11 में केस दर्ज किया गया है।