हरियाणा में वित्तीय आपातकाल?: कांग्रेस सांसद सुरजेवाला ने BJP सरकार को घेरा, आंकड़े पेश कर CM नायब सैनी से पूछे सवाल

हरियाणा में 7 मार्च से विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने वाला है। इससे पहले कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी की प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि हरियाणा में वित्तीय आपातकाल के हालात हैं। सुरजेवाला ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर ट्वीट सवाल पूछते हुए लिखा कि क्या नायब सैनी और बीजेपी सरकार के पास कोई सोच, दृष्टि, रास्ता या हल है, जिससे इस समस्या से निपटा जा सके। उन्होंने सैनी सरकार पर तंज कसते हुए लिखा कि कर्ज लेकर घी पीना ही बीजेपी की नीति है।
रणदीप सुरजेवाला ने आंकड़े पेश करते हुए लिखा कि हरियाणा का सालाना बजट 1 लाख 89 हजार 876 करोड़ रुपए का है, जबकि 3 लाख 17 हजार 982 करोड़ रुपए का कर्ज है। उन्होंने लिखा कि हरियाणा को हर साल 60 हजार करोड़ रुपए का मूल और ब्याज देना है। इसके अलावा पिछले साल के बजटों को देखें, तो पता चलता है कि हर साल होने वाले कामों का 35 प्रतिशत कर्ज लेकर किया जाता है। उन्होंने सवाल करते हुए लिखा कि इस साल सरकार कितना कर्ज लेगी।
सुरजेवाला ने दावा किया कि हरियाणा आज के समय में यूपी और बिहार से भी पीछे है। उन्होंने लिखा कि मोदी सरकार के नीति आयोग ने फिस्कल हेल्थ इंडेक्स 2025 जारी किया था, जिसमें सामने आया था कि वित्तीय प्रबंधन और आर्थिक कुशलता में 18 राज्यों में हरियाणा की नायब सैनी सरकार को 14वें नंबर है। इसके अलावा उन्होंने लिखा कि किसी भी राज्य में तरक्की के काम कैपिटल एक्सपेंडिचर से ही किये जा सकते हैं।
नीति आयोग का हवाला देते हुए सुरजेवाला ने लिखा कि हरियाणा कैपिटल एक्सपेंडिचर जीएसडीपी का सिर्फ 1.4 फीसदी है। हरियाणा सरकार बजट में तो दावा करती है कि वो बजट का 30 प्रतिशत कैपिटल एक्सपेंडिचर पर खर्च करेगी पर असलियत में ये केवल 9 प्रतिशत है। सुरजेवाला ने तंज कसते हुए कहा कि नायब सैनी चुटकुले सुनाकर सरकार चला रहे हैं।
इतना ही नहीं कांग्रेस सांसद ने आगे लिखा कि प्रदेश में लोगों की आय बढ़ाने, रोजगार देने और फैक्ट्री लगाने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में 2.80 करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं। सुरजेवाला ने लिखा कि वह बीजेपी सरकार और नायब सैनी से लगातार ऐसे ही सवाल पूछते रहेंगे।