Farmers Protest: अभी नहीं हटेगी शंभू बॉर्डर से बैरिकेडिंग, किसानों की हलचल से अलर्ट मोड पर हरियाणा सरकार
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने 10 जुलाई को हरियाणा सरकार को एक हफ्ते में शंभू बॉर्डर से बैरिकेडिंग हटाकर वहां आवाजाही को शुरू करवाने के आदेश दिए थे. HC के आदेश का आज आखिरी दिन है. फिलहाल, शंभू बॉर्डर पर लगी 8 लेयर की बैरिकेडिंग नहीं हटेगी.वहीं HC के आदेश के बाद किसानों ने भी दिल्ली कूच को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. आज चंडीगढ़ में किसान नेताओं की बैठक बुलाई गई है, जिसमें किसान कई बड़े ऐलान कर सकते हैं.
MSP सहित कई मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कुछ महीने पहले दिल्ली कूच का ऐलान किया था. किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने शंभू बॉर्डर पर बैरिकेडिंग की हैं.अब पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने बैरिकेडिंग को हटाने के आदेश दिए हैं.HC के आदेश के बाद हरियाणा सरकार ने SC में याचिका दायर की है.
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now
