रोहतक के महम में नकली देसी घी बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, 2400 लीटर मिलावटी घी जब्त

0

हरियाणा के रोहतक जिले के महम क्षेत्र में नकली देसी घी बनाने की एक बड़ी फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ है. सीएम फ्लाइंग टीम और खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की संयुक्त कार्रवाई में यह खुलासा हुआ. छापा महम विधानसभा क्षेत्र के सैमाण चुंगी के पास एक मकान में मारा गया. इस दौरान वहां से भारी मात्रा में मिलावटी घी और मशीनें बरामद की गईं.

सीएम फ्लाइंग को गुप्त सूचना मिली थी कि उजाला नगर निवासी संजय ने ‘बाला जी फूड्स’ नाम से एक फर्म बनाई है, जिसमें नकली देसी घी तैयार किया जा रहा है. सूचना के आधार पर फूड एंड सप्लाई विभाग के डॉ. योगेश और सीएम फ्लाइंग के सब-इंस्पेक्टर रामनिवास समेत पूरी टीम ने मौके पर छापा मारा. उनके साथ एएसआई जयभगवान, दिनेश, सहदेव और सीआईडी के एसआई अनिल ढुल भी मौजूद रहे.

छापेमारी के दौरान फैक्ट्री से एक हजार लीटर कच्चा माल और कुल मिलाकर 2400 लीटर मिलावटी देसी घी बरामद किया गया. यहां पर रिफाइंड तेल, वनस्पति घी और अन्य केमिकल मिलाकर घी तैयार किया जा रहा था, जिस पर ‘गाय का शुद्ध देशी घी’ लिखे हुए नकली लेबल लगाए जा रहे थे. फैक्ट्री से खुला घी, सोयाबीन तेल, एक ब्लेंडर मशीन, दो टेट्रा पैकिंग सील मशीन, एक धी अरांई की मशीन और दो वेट मशीन भी जब्त की गई.

मौके पर तीन मजदूर मिले, जिनकी पहचान अर्जुन रिहार (ग्वालियर), अखिलेश परिहार (शिवपुरी, मध्य प्रदेश) और विपिन (इटावा, यूपी) के रूप में हुई. पूछताछ के बाद पता चला कि ये सभी फैक्ट्री में घी बनाने और पैक करने का काम कर रहे थे. फैक्ट्री मालिक संजय फिलहाल फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

फूड सेफ्टी ऑफिसर डॉ. योगेश ने महम पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने मौके से 78 टिन बरामद किए हैं, जिन पर एक लीटर की पैकिंग में गाय का देसी घी लिखा हुआ था. पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य शामिल लोगों की तलाश जारी है.

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *