Fake जीएसटी ऑफिसर: लुधियाना में फर्जी जीएसटी ऑफिसर की पिटाई, 3 दिन से कर रहे थे वसूली
लुधियाना के केसर गंज बाजार में आज ड्राई फ्रूट व्यापारियों ने एक फर्जी जीएसटी अधिकारी को पकड़ लिया. दुकानदारों ने इन ठगों की जमकर पिटाई की. लोगों ने ठगों से भ्रष्टाचार विरोधी के नाम पर बने पहचान पत्र भी हासिल कर लिए। ठग का नाम गुरजंट सिंह है. सभी ठग अलग-अलग शहरों के रहने वाले हैं. यह 2 महिलाओं सहित 5 से 6 लोगों का गिरोह है। पिछले 3 दिनों से ठग दुकानदारों से अवैध रूप से पैसे वसूल रहे थे.
फिलहाल लोगों ने 3 ठगों को पकड़ लिया है. ठगों का यह गिरोह पिछले 3 दिनों से बाजार में सक्रिय था. ये ठग दुकानदारों से ड्राई फ्रूट्स की पैकिंग कराते थे. पैसे देते समय वह खुद को जीएसटी अधिकारी बताता था।
जानकारी देते हुए मार्केट के अध्यक्ष हरकेश मित्तल ने बताया कि आज उनके साथ मार्केट के एक दुकानदार ने धोखाधड़ी की है। वहीं से कुछ दुकानदारों ने उन्हें इसकी जानकारी दी। जब मैंने ठगों की फोटो देखी तो तुरंत जीएसटी विभाग को सूचना दी। विभाग के अधिकारियों ने कहा कि उनके विभाग का कोई अधिकारी नहीं है.
ठगों को पुलिस के हवाले कर दिया गया
पूरे मामले की जांच के बाद दुकानदारों ने इन ठगों को पकड़ लिया. उसके कुछ दोस्त भाग गये. पिछले 3-4 दिनों से ये लोग लगातार बाजारों में घूम रहे थे और लोगों के लिफाफे चेक कर रहे थे. आज पीसीआर दस्ते को मौके पर बुलाया गया और ठगों को पुलिस के हवाले कर दिया गया.