‘मैंने ऑफ कैमरा उसका…’ Aashram 3 के भोपा स्वामी ने बताया पम्मी के साथ इंटीमेट सीन कैसे शूट हुआ?

0

बाबा निराला के किरदार में बॉबी देओल ने एक बार फिर दमदार वापसी की। आश्रम 3 के पार्ट 2 (Aashram 3 Part 2) में चंदन रॉय सान्याल उर्फ भोपा स्वामी के रोल को सबसे ज्यादा पसंद किया है। पम्मी और भोपा स्वामी ने मिलकर आश्रम की गद्दी को बदल दिया। सीरीज के इस पार्ट ने मोंटी के बाबा निराला बनने तक के सफर को भी दिखाया। आश्रम के नए पार्ट में अगर सबसे ज्यादा किसी चीज ने ध्यान आकर्षित किया है, तो वह अदिति पोहनकर के इंटीमेट सीन्स हैं।

आश्रम के बाकी सीजन में बाबा निराला की पोल खोलने वाली पम्मी का बिल्कुल अलग अंदाज नए सीजन में देखा गया। इस बार उन्होंने अपने बदले की आग में बाबा के सबसे करीबी दोस्त भोपा स्वामी को ही अपने प्लान का हिस्सा बना लिया। पम्मी पहलवान के साथ इंटीमेट सीन्स शूट करने के बारे में एक्टर चंदन रॉय सान्याल ने बात की है।

पम्मी के साथ कैसे शूट हुआ था इंटीमेट सीन?

फिल्मी बीट को दिए इंटरव्यू में भोपा स्वामी का रोल निभाने वाले एक्टर ने इंटीमेट सीन की शूटिंग के बारे में बताया कि उस दौरान सेट पर उनके डीओपी ही रहते थे। चंदन रॉय सन्याल ने कहा, ‘हमारे डीओपी चंदन के अलावा प्रकाश जी और दो या 3 लड़कियां सेट पर मौजूद रहती थीं। अदिति खुद एक प्रोफेशनल और बेहतरीन एक्ट्रेस हैं और इन सीन को करने से पहले मैंने उनके साथ काफी समय गुजारा था।’

भोपा स्वामी ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा, ये दुनिया लड़कियों के लिए बिल्कुल भी नहीं बनी हुई है। ऐसे में जरूरी है कि आप प्यार और केयर में रहकर ही काम करें। चंदन का यह भी कहना है कि इंटीमेट सीन शूट करने से पहले उन्होंने सेट पर अदिति के साथ खूब बात की थी, जिससे उन्हें एक्ट्रेस का भरोसा जीतने में मदद मिली। इसके लिए वह अदिति के साथ सेट पर काफी समय गुजारते थे।

आश्रम 3 सीजन को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इसमें बॉबी देओल और त्रिधा चौधरी के किरदार को भी पसंद किया गया है। चंदन रॉय सान्याल और अदिति पोहनकर के काम की सबसे ज्यादा सराहना हो रही है। ओटीटी लवर्स तो सीरीज के लेटेस्ट पार्ट को सबसे बेहतर बता रहे हैं। फैंस तो इसके अगले सीजन के आने की उम्मीद भी लगा रहे हैं।

 

 

 

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *