लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर सुमित बिश्नोई का मोहाली में एनकाउंटर: पैर में लगी गोली, राजस्थान में 35 साल के युवक की हत्या का आरेपी

0

मोहाली: पंजाब के मोहाली में स्थित और चंडीगढ़ सटे डेराबस्सी में आज यानी मंगलवार को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक बदमाश का एनकाउंटर हुआ जिसमें गैंगस्टर को पैर में गोली लगी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की बदमाश किसी पीजी में छुपा हुआ है जिसके आधार पर पुलिस बदमाश को पकड़ने पहुंची थी। पीजी पहुंच कर जब पुलिस सेकेंड फ्लोर पर पहुची और पीजी रूम का दरवाजा खेलने को कहा तो अंदर से दरवाजा खालने के बजाय बदमाश ने पुजिस पर फायरिंग कर दी। बदमाश की फारियंग के जवाब में जब पुलिस ने गोली चलाई तो गोली बदमाश के पैर में जा लगी। घायल गैंगस्टर को पुलिस ने तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया है। यह बदमाश बिश्नोई गैंग का मुख्य सदस्य है जिसकी पहचान सुमित बिश्नोई के रूप में हुई है। यह एनकाउंटर एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और मोहाली पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन से हुआ। सुमित राजस्थान हुमानगढ़ में हत्या के मामले में आरोपी है। जबकि उसके एक साथ में एक युवक सौरभ जिंदल निवासी हरियाणा को काबू किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

 

 

 

 

दरवाजा खोलने की जगह पुलिस पर फायरिंग की

 

मौके पर पहुंचे एसपीडी सौरभ जिंदल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी आरोपी पीजी में छिपे हुए हैं। जब पुलिस की टीम पीजी के फर्स्ट फ्लोर पर गई और दरवाजा खोलने को कहा था। तो आरोपी ने दरवाजा खोलने की बजाय पुलिस पर फायर किया। जब पुलिस ने जवाब फायरिंग की तो उसके पैरे में गोली लगी। जांच में सामने आया कि इसका नाम सुमित बिश्नोई है। हनुमान गढ़ जिले का रहने वाला है। हनुमान जिले में 18 मई को 35 साल के युवक की बेरहमी से हत्या हुई। उसमें यह शामिल था। तीन मोटरसाइकिल सवारों ने यह उस हत्या को अंजाम दिया था। उसमें यह मुख्य आरोपी था।

 

 

 

 

 

15 दिनों यहां छिपा हुआ था

 

एसपीडी ने बताया बताया कि आरोपी ने एक फायर किया। मौके पर उससे 32 बोर का पिस्टल व चार रोंद बरामद हुई थी। पिछले 15 दिन से आरोपी यहां पर छिपा हुआ था। इसने कमरा किस आधार पर लिया था। इसके साथ पंकज मलिक नाम का लड़का राउंड अप किया है। लारेंस गैंग से जुड़ा हुआ है।

 

 

 

 

 

किसी वारदात को अंजाम देने की थी तैयारी

 

पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी पंजाब में किसी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में था। उसने यह स्थान इसलिए चुना था क्योंकि यहां से हरियाणा, दिल्ली और हिमाचल की ओर भागना आसान था। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि आरोपी वहां कितने दिनों से रह रहा था और उसने पीजी किस तरह लिया था। हालांकि 15 अगस्त तक नजदीक है। ऐसे में पुलिस किसी तरह की ढील नहीं कर रही है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबर