Emergency Landing: 76 लोगों से भरे विमान में आग लगी, नेपाल के काठमांडू में उतारी गई फ्लाइट

नेपाल के काठमांडू में आज त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से बताया गया है कि फ्लाइट की VOR लैंडिंग कराई गई है। बुद्धा एयर की फ्लाइट है, जिसमें क्रू मेंबर्स समेत 76 लोग सवार थे। विमान के बाएं इंजन में आग लगने के कारण लैंडिंग कराई गई। हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। विमान की सुरक्षित लैंडिंग हुई और पैसेंजरों-क्रू मेंबर्स को सुरक्षित रेस्क्यू भी कर लिया गया। एयरलाइन की ओर से बयान जारी करके हादसे की पुष्टि की गई। साथ ही बताया कि विमान में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। विमान के आग कैसे लगी? इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं। सवारियों को दूसरी फ्लाइट में उनके गंतव्य पर भेजा गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वेरी हाई फ्रीक्वेंसी ऑम्निडायरेक्शनल रेंज (VOR) लैंडिंग पायलटों के लिए ग्राउंड बेस्ड रेडियो स्टेशन से सिग्नल लेकर हवाई जहाज को नेविगेट करके लैंड कराने का एक तरीका है। इससे पायलटों को रनवे के साथ-साथ विमान को लाइन में लगाने में भी मदद मिलती है। यह लैंडिंग तब मददगार होती है, जब पायलट रनवे को साफ-साफ नहीं देख पाते। इस लैंडिंग को मैन्युल लैंडिंग भी कहा जाता है। यह लैंडिंग अकसर सेफ होती है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बुद्धा एयरलाइन नेपाल की मशहूर एयरलाइन है। इस एयरलाइन को 23 अप्रैल 1996 को लॉन्च किया था। सुप्रीम कोर्ट से रिटायर जज सुरेंद्र बहादुर बासनेट ने बेटे बीरेंद्र बहादुर बासनेट के साथ मिलकर इस एयरलाइन को शुरू किया था। यह एयरलाइन नेपाल में डोमेस्टिक फ्लाइट्स की सर्विस उपलब्ध कराती है। इस एयरलाइन की फ्लाइट्स नेपाल के काठमांडू से भारत के वाराणसी के लिए भी उड़ती हैं।