बिजली उपभोक्ता ध्यान दें: हरियाणा में एक से ज्यादा कनेक्शन मिले तो उखाड़ लिए जाएंगे मीटर, लगेगा भारी जुर्माना

हरियाणा में एक से ज्यादा बिजली के कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई होने वाली है। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम उन घरों की पहचान करेगा, जहां पर एक ही मकान में दो या फिर उससे ज्यादा बिजली के कनेक्शन लिए लगे हैं। ऐसे मकानों में एक से ज्यादा कनेक्शन मिलने पर उसे रद्द कर दिया जाएगा और सिर्फ एक ही कनेक्शन रखा जाएगा। बता दें कि प्रदेश के बड़े शहरों में कई मकानों में लोग एक से ज्यादा बिजली के कनेक्शन लेकर बिजली निगम का नुकसान कर रहे हैं। इसको लेकर निगम मुख्यालय की ओर से आदेश जारी किया गया है।
इस वजह से दो कनेक्शन लेते हैं लोग
दरअसल, बीते साल बिजली निगम ने मासिक न्यूनतम शुल्क खत्म कर दिया था। यह फैसला उन उपभोक्ताओं के लिए लिया गया था, जिन्होंने 2 किलोवाट तक का कनेक्शन लिया था और 100 यूनिट तक बिजली खर्च करते थे। निगम के मुताबिक, बहुत से ऐसे उपभोक्ता हैं, जो अपने बहुमंजिला मकानों और फ्लैटों में एक से ज्यादा बिजली कनेक्शन लिए हुए हैं।
इसके चलते कम खर्च यूनिट दिखाकर ज्यादा लोड वाले उपभोक्ताओं की लिस्ट में शामिल होने से बच जाते हैं। ऐसे में उन उपभोक्ताओं से कम दरों में बिजली बिल लिया जाता है। इससे बिजली निगम को नुकसान झेलना पड़ता है, क्योंकि इन उपभोक्ताओं से निगम मासिक न्यूनतम शुल्क वसूल नहीं कर पा रहा है।
खराब मीटरों को भी बदला जाएगा
अब बिजली निगम ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। निगम मुख्यालय की ओर से ऐसे उपभोक्ताओं की पहचान करके उनके एक से ज्यादा कनेक्शन रद्द किए जाएंगे। इसके अलावा निगम ने पुराने बिजली मीटरों को भी बदलने का आदेश दिया है। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की कार्यकारी अधिकारी उर्मिला रानी का कहना है कि बहुत से उपभोक्ता एक से ज्यादा बिजली के कनेक्शन लेकर कम लोड वाले उपभोक्ताओं में शामिल हो जाते हैं। इससे बिजली निगम का काफी नुकसान हो रहा है। ऐसे में निगम की ओर से कार्रवाई करके कनेक्शन रद्द किए जाएंगे। साथ ही, जुर्माना भी वसूला जा सकता है।