नगर परिषद कालका के गांव भोगपुर में बुधवार शाम ऐसा ड्रामा हुआ कि पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। गांव के एक बुजुर्ग प्रीतपाल सिंह अचानक मोबाइल टावर पर चढ़ गए। देखते ही देखते आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। टावर की ऊंचाई पर बैठे बुजुर्ग को देखकर लोगों की सांसें अटक गईं कि कहीं वह कोई खतरनाक कदम न उठा लें।
ऊपर बैठे बुजुर्ग से लोग लगातार नीचे आने की गुहार लगा रहे थे। ग्रामीणों के अनुसार प्रीतपाल का कहना था कि मोबाइल टावर से निकलने वाला रेडिएशन उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल रहा है। यहां तक कि कैंसर जैसी बीमारी का भी खतरा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर टावर पर और प्लांट लगाए गए तो वे बड़ा कदम उठाने को मजबूर होंगे।
करीब एक घंटे तक पूरा गांव तमाशबीन बना खड़ा रहा। बुजुर्ग ऊपर टावर पर और लोग नीचे खड़े रहे। सूचना मिलते ही ईआरवी-525 की टीम मुख्य सिपाही प्रवीण कुमार, एसपीओ अजय और ड्राइवर प्रवीण पहुंचे। भीड़ को पीछे हटाकर पुलिस ने धीरे-धीरे बुजुर्ग से बातचीत शुरू की।
पुलिसकर्मियों ने कहा कि आप नीचे आइए… आपकी बात अधिकारियों तक पहुंचाई जाएगी। शांत, संयमित और संवेदनशील व्यवहार ने असर दिखाया। काफी देर समझाने-बुझाने और भरोसा दिलाने के बाद आखिरकार प्रीतपाल नीचे उतर आए। नीचे आते ही भीड़ ने राहत की सांस ली। जिनकी जमीन पर टावर लगा वह गुरजीत सिंह की है। उन्होंने बताया कि प्रीतपाल पहले भी टावर पर चढ़ चुके हैं। कभी उन्हें रेडिएशन का डर सताता है, तो कभी टॉवर के गिरने की आशंका।