ED Raid In Panchkula: पंचकूला में ईडी मारी रेड, शिमला स्कॉलरशिप घोटाले से जुड़ा है केस, जानिए पूरा मामला

0

हरियाणा के पंचकूला में सेक्टर-16 में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की है। यह रेड पंचकूला स्थित विकास बंसल के घर पर की गई है। जानकारी के मुताबिक, विकास बंसल के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस चल रहा है। बता दें कि विकास बंसल ने ईडी के पूर्व असिस्टेंट डायरेक्टर विशाल दीप के खिलाफ शिकायत की थी। विशाल दीप के ऊपर हिमाचल प्रदेश स्कॉलरशिप घोटाले में शामिल एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स से रिश्वत मांगने का आरोप है। विकास बंसल की शिकायत पर पंचकूला पुलिस ने विशाल दीप के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

विकास बंसल ने बीते 9 जनवरी को सेक्टर-14 थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके भाई रजनीश बंसल की शिकायत पर विशालदीप के खिलाफ सीबीआई ने पीसी एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। साथ ही उसने बताया कि इस मामले में आरोपी विशालदीप के भाई विकास दीप से 1.25 करोड़ की वसूली भी की जा चुकी है। शिकायत करने वाले विकास बंसल ने बताया कि 3 जनवरी की शाम करीब 4 बजे रोहित गुर्जर नाम के व्यक्ति ने उसके भतीजे मन्नत के पास कॉल करके धमकी दी है।

कॉल करने वाले आरोपी ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया और ईडी के पूर्व असिस्टेंट डायरेक्टर विशाल दीप के खिलाफ केस वापस लेने को कहा था। इसके अलावा कॉल करने वाले रोहित गुर्जर ने शिकायत वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। इतना ही नहीं उसने विकास बंसल के भतीजे मन्नत से 50 लाख रुपए फिरौती भी मांगी थी।

स्कॉलरशिप घोटाले से जुड़ा है पूरा मामला

दरअसल, साल 2012-17 के दौरान हिमाचल प्रदेश में 181 करोड़ रुपए का स्कॉलरशिप घोटाला हुआ था। इस मामले में जांच के बाद ईडी ने साल 2019 में हिमाचल प्रदेश के 29 एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया था। उस समय इस मामले में ईडी में भी अलग केस दर्ज किया गया था। ईडी की ओर से पूर्व असिस्टेंट डायरेक्टर विशाल दीप इस मामले की जांच कर रहे थे।

बता दें कि उस दौरान विशाल दीप के ऊपर ढाई करोड़ रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप था। चंडीगढ़ की सीबीआई ने इस मामले में जांच करते हुए विशाल के सगे भाई और बुआ के लड़के को गिरफ्तार कर लिया था। इसके अलावा विशाल दीप को भी सीबीआई ने मुंबई से गिरफ्तार किया, लेकिन उसे जिला कोर्ट से मौके पर ही जमानत भी मिल गई थी।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *