ED ने छापेमारी के बाद सेंथिल बालाजी को हिरासत में लिया, फूट-फूटकर रोने लगे तमिलनाडु के बिजली मंत्री
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार-बुधवार की मध्य रात्रि को तमिलडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी को हिरासत में ले लिया. मंगलवार सुबह से चल रही छापेमारी के बाद देर रात को ईडी ने कार्रवाई की. हिरासत में लिये जाने के बाद मंत्री वी सेंथिल बालाजी को मेडिकल जांच के लिए चेन्नई के एक सरकारी अस्पताल लाया गया. इस दौरान मंत्री सेंथिल फूट-फूटकर रोते हुए नजर आए. ईडी ने मंत्री के साथ-साथ उनके करीबियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की.
बिजली मंत्री सेंथिल को अस्पताल लाने से पहले बुधवार तड़के सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी. वहीं अस्पताल के बाहर जमकर ड्रामा देखने को मिला. कार की पीछे वाली सीट पर बैठे बिजली मंत्री अपने समर्थकों को एकत्रित देख फूट-फूटकर रोने लगे. वहीं डीएमके सांसद और अधिवक्ता एनआर एलंगो ने कहा कि सेंथिल बालाजी के आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. डॉक्टर उनके स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं. जब कोई व्यक्ति कहता है कि उसके साथ मारपीट की गई है तो डॉक्टरों को सभी चोटों की नोट करने की जरूरत है. हमें रिपोर्ट देखने के बाद ही चोट के बारे में पता चलेगा.
https://twitter.com/ANI/status/1668737885242286080?t=9sqQPE44uwg4P-jmbiNgqw&s=19
उन्होंने कहा कि हम भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की धमकी भरी राजनीति से डरने वाले नहीं हैं. बता दें कि कैश फॉर जॉब्स स्कैम घोटाले के तहत पिछले महीने सर्वोच्च न्यायालय ने पुलिस और ईडी को जांच की अनुमति दी थी. अधिकारी ने बताया कि धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत बिजली मंत्री के आवास की तलाशी ली गई थी. पिछले महीने आयकर विभाग ने बालाजी के करीबियों के घर में छापेमारी की थी.