राजस्थान से MP तक महसूस हुए भूकंप के झटके, लोगों में फैली दहशत

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले और उसके आसपास के इलाकों में गुरुवार सुबह अचानक धरती कांप उठी। करीब 25 वर्षों बाद एक बार फिर इस क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 मैग्नीट्यूड दर्ज की गई, जिसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर भीतर बताया गया है।
सुबह 10:07 बजे हिली ज़मीन, लोग घरों से निकले बाहर
सुबह 10 बजकर 7 मिनट पर आए इन झटकों ने लोगों को एक पल के लिए दहशत में डाल दिया। प्रतापगढ़ शहर के नई आबादी, सदर बाजार, बड़ा बाग कॉलोनी, वाटर वर्क्स, मानपुर और एरियापति जैसे इलाकों में भूकंप की थरथराहट साफ़ महसूस की गई। कई लोग घरों और दुकानों से बाहर निकल आए।
मध्य प्रदेश के मंदसौर तक महसूस हुए झटके
इस भूकंप का असर सिर्फ राजस्थान तक ही सीमित नहीं रहा। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में भी खासकर पिपलियामंडी, मल्हारगढ़, कनघट्टी, अमरपुरा और रेवास-देवड़ा क्षेत्रों में भी कंपन दर्ज की गई। लोगों ने सोशल मीडिया पर भी इसकी जानकारी साझा करते हुए झटकों को हल्का लेकिन डरावना बताया।
2000 के बाद पहली बार ऐसे झटके
स्थानीय लोगों के अनुसार, इस इलाके में आखिरी बार ऐसा कंपन वर्ष 2000 में दर्ज किया गया था। तब भी झटकों की तीव्रता सामान्य थी, लेकिन क्षेत्रीय भौगोलिक संरचना को देखते हुए किसी भी हलचल को हल्के में नहीं लिया जा सकता।
फिलहाल, प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार के नुकसान या हताहत की खबर नहीं है। लेकिन जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है और लोगों को अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।