Earthquake Indonesia : इंडोनेशिया के बाली में भूकंप के तेज झटके
इंडोनेशिया के बाली सागर क्षेत्र आज तड़के भूंकप के तेज झटकों से हिल उठा। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7 मापी गई है। हलांकि भूकंप को लेकर सुनामी की कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है।
यूरोपीय-भूमध्यसागरीय भूकंप विज्ञान केंद्र (ईएमएससी) ने यह जानकारी दी कि इंडोनेशिया के बाली सागर इलाके में 7 की तीव्रता का भूकंप आया। ईएमएससी ने यह भी बताया कि भूकंप का केंद्र इंडोनेशिया के मातरम से 201 किमी उत्तर में और पृथ्वी की सतह से 518 किमी नीचे था
A magnitude 7.0 earthquake struck the Bali Sea region of Indonesia today, reports Reuters quoting European-Mediterranean Seismological Centre (EMSC)
— ANI (@ANI) August 28, 2023
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now