पंजाब: नशीली गोलियों की तस्करी गिरोह… आठ गिरफ्तार, 42 हजार प्रेगाबलीन कैप्सूल और ट्रामाडोल गोलियों मिली
नशे के विरुद्ध चल रही मुहिम के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सीआईए स्टाफ और नगर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 8 युवकों को प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की भारी खेप सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके कब्जे से 42 हजार प्रेगाबलीन कैप्सूल, 100 ट्रामाडोल गोलियां, एक कार और दो मोटरसाइकिल भी बरामद की हैं।
एसएसपी फाजिल्का गुरमीत सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक गिरोह नशीली गोलियों की सप्लाई करता है। डीएसपी सुखविंदर सिंह बराड़ और एसपी गुरमीत सिंह की अगुवाई में नई अनाज मंडी के निकट की गई कार्रवाई में इन युवकों को रंगे हाथ काबू किया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गिरोह के सदस्य बाहर से प्रतिबंधित दवाइयां मंगवाकर मोटरसाइकिलों के माध्यम से सप्लाई करते थे।
