पुस्तैनी घर को किया दान, गांव में मिली डेढ़ एकड़ जमीन भी बेची, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने खींच दी बड़ी लकीर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रचारक रहने के बाद बीजेपी में आए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने बड़ी लकीर खींच दी हैं। हरियाणा के दो बार मुख्यमंत्री रहे मनोहर लाल ने अपने पैतृक घर को दान करने का फैसला किया है। गुरुवार को उन्होंने गांव में पैतृक तौर पर मिली डेढ़ एकड़ जमीन भी बेच दी। केंद्रीय मंत्री ने जमीन बेचने के बाद मिलने वाली धनराशि को प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करने का फैसला किया है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी आवासन मंत्री ने अपने पुश्तैनी गांव बनियानी में करीब डेढ़ एकड़ जमीन बेच दी है। वह इससे मिली धनराशि प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करेंगे। गांव बनियानी में मनोहर लाल की पुश्तैनी जमीन में से करीब डेढ़ एकड़ उनके हिस्से में आई थी। मनोहर लाल को यह जमीन बेचने पर करीब एक करोड़ रुपए मिले हैं।
