दिलीत दोसांझ ने बीच में रोका कॉन्सर्ट, देखने लगे बालकनी में लगी भीड़, फिर बोले- ‘ये होटल वाले गेम कर गए’
पंजाबी गायक और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में गुजरात के अहमदाबाद में मेगा कॉन्सर्ट किया। वो भारी भीड़ के सामने परफॉर्म करते नजर आए। इस दौरान उन्होंने कई मजेदार बातें भी की। इसी शो से एक वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल दिलजीत ने चलते शो को कुछ देर के लिए रोका और एक चुटकी लेने के बाद दोबारा गाने लगे। सामने आए वीडियो में दिलजीत दोसांझ बिना टिकट के होटल की बालकनी से उनका शो देख रहे प्रशंसकों से सवाल करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में दिलजीत स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे। बीच में ही उन्होंने सामने की ओर देखा, मुंह खोले खड़े रहे। फिर उन्होंने अपनी टीम को इशारा किया कि वे म्यूजिक बजाना बंद कर दें। फिर सामने की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, ‘ये जो होटल की बालकनी में बैठे हैं, आप का तो बड़ा अच्छा व्यू है यार। ये तो होटल वाले गेम कर गए, बिना टिकट ही, हूं?’ इसके बाद कैमरा पास के एक होटल की ओर मुड़ा, और कई लोग बालकनी पर बैठे दिलजीत को देख और सुन रहे थे। इसके बाद उन्होंने गाना जारी रखा। इस वीडियो को देखने के बाद लोग मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। एक शख्स ने लिखा, ‘दिलजीत दोसांझ, अगली बार होटल बुक करेंगे।’ वहीं एक और शख्स ने लिखा, ‘उन्होंने टिकट की कीमत से ज्यादा पैसे दिए हैं।’ वहीं एक शख्स ने लिखा, ‘इससे दिलजीत को बड़ा नुकसान हुआ होगा।’
दिलजीत ने अहमदाबाद शो में एक वादा भी किया और शराब के खिलाफ आंदोलन शुरू करने की इच्छा जताई। दिलजीत ने कहा था कि अगर देश में सभी ‘ठेके’ (शराब की दुकानें) बंद हो जाएं तो वह शराब-थीम वाले गाने गाना बंद कर देंगे। अहमदाबाद में अपने शो में गायक-अभिनेता ने हैदराबाद में अपने कॉन्सर्ट से पहले भेजे गए नोटिस का जवाब दिया, जिसमें उन्हें शराब, ड्रग्स और हिंसा से संबंधित गाने गाने से बचने का निर्देश दिया गया था। हैदराबाद कॉन्सर्ट से पहले तेलंगाना सरकार से नोटिस मिलने के बाद दिलजीत ने अपने चार्टबस्टर्स लेमोनेड और 5 स्टार के शब्दों में कुछ बदलाव किए हैं, जिनमें मूल रूप से ‘दारू’ और ‘ठेका’ का उल्लेख है। शो के दौरान उन्होंने कहा कि वो शराब पर गाने नहीं गाएंगे क्योंकि गुजरात ड्राइ स्टेट है।