DIG रोपड़ रेंज हरचरण सिंह भुल्लर गिरफ्तार, रिश्वत लेने का मामला, सीबीआई ने चंडीगढ़ से दबोचा
चंडीगढ़। पंजाब में रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने वीरवार दोहपर गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी एक हाई प्रोफाइल मामले में बताई जा रही है। यह भी बताया जा रहा है कि स्क्रैप कारोबारी ने रिश्वत लेने की शिकायत दी थी।
सूत्रों के अनुसार, मंडी गोबिंदगढ़ के एक स्क्रैप कारोबारी ने भुल्लर पर पांच लाख रुपये महीना लेने के आरोप लगाए थे। हालांकि, पुलिस की ओर अभी इस मामले में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डीआईजी को चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। इस गिरफ्तारी से पंजाब पुलिस में हड़कंप मच गया है।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now
