क्या ED-CBI के डर से AAP छोड़ गए कैलाश गहलोत? उन्होंने खुद दे दिया सवाल का जवाब; जानें क्या बोले
आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले कैलाश गहलोत पर अब गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी का कहना है कि ईडी-सीबीआई जैसी एजेंसियों से उन्हें डराया गया। वहीं अब कैलाश गहलोत ने खुद इसपर बयान दिया है। भाजपा नेता कैलाश गहलोत ने ईडी-सीबीआई को लेकर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, “2018 में मेरे आवास पर आयकर की तलाशी हुई थी, लेकिन मैं डरा नहीं। उस समय भी दबाव रहा होगा। CBI ने मुझसे पूछताछ की और मुझे जितनी बार बुलाया गया, मैं उनके सामने पेश हुआ। मैंने उनके सभी सवालों के जवाब दिए। तो, उस समय भी डर रहा होगा।”
कैलाश गहलोत ने आगे कहा, “मेरी ED-CBI पूछताछ के बारे में किसी को नहीं पता, मेरा मानना है कि हर बात प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताना या हर छोटी बात पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करना जरूरी नहीं है। जब ED ने मुझे समन भेजा तो मैं उनके सामने पेश हुआ। मैंने उनके सवालों के जवाब दिए और हर संभव तरीके से सहयोग किया। तो, उस समय भी डर रहा होगा। अभी कोई समन लंबित नहीं है। अभी कोई पूछताछ लंबित नहीं है। तो, यह डर किस बात का है। कल भी मैंने कहा था कि मैंने कभी डर या दबाव में काम नहीं किया और मुझ पर कोई दबाव नहीं है।”