महाकुंभ को लेकर DGP प्रशांत कुमार की अधिकारियों के साथ बैठक, इस बात पर जताई नाराजगी
महाकुंभ 2025 को लेकर उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. इस बैठक के दौरान DGP प्रशांत कुमार ने पुलिस अधिकारियों और कर्मियों के मेला ड्यूटी के लिए रवाना ना होने पर नाराजगी जताई. DGP प्रशांत कुमार ने महाकुंभ को लेकर नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल से समन्वय बनाकर व्यापक चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए.
डीजीपी ने बैरियर लगाकर हर आने जाने वाले व्यक्तियों की 24 घंटे व्यापक चेकिंग के निर्देश दिए. उन्होंने कहा प्रयागराज और उसके सीमावर्ती जिलों में सभी चेक पोस्ट पर विशेष निगरानी हो. DGP प्रशांत कुमार ने सोशल मीडिया इंटरनेट मीडिया पर खास निगरानी बढ़ाने और फर्जी अफवाहों और खबरों पर तत्काल कार्रवाई कर उसके खंडन के निर्देश दिए.
महाकुंभ में आतंकी साजिश के अंदेशे के तहत सुरक्षा एजेंसियां विशेष सर्तकता बरतने को डीजीपी ने कहा. डीजीपी ने प्रयागराज और आसपास के जिलों में सभी होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट , रेलवे स्टेशन , बस अड्डे और भीड़ भाड़ वाले स्थानों की व्यापक चेकिंग के निर्देश दिए.
महाकुंभ की सुरक्षा को लेकर डीजीपी ने डॉग स्क्वायड और बमनिरोधक दस्ते के साथ निरंतर चेकिंग करने के लिए अधिकारियों को कहा, उन्होंने कहा कि सभी वेंडर का सत्यापन किया जाए. अन्य विभागों के साथ समन्वय बनाकर सभी सुरक्षा प्रबंध पूरी किए जाए , रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के लिए सभी जिलों में ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर उसकी निगरानी की जाए.
ऑपरेशन त्रिनेत्र की समीक्षा के दौरान DGP ने नाराजगी जताई. सीसीटीवी कैमरे लगवाने में ढिलाई बरतने पर भी जताई नाराजगी और सभी मुख्य चौराहा और स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे अधिक संख्या में लगाए जाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही सभी सीसीटीवी कैमरों को पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़ने के निर्देश दिए.