लुधियाना पहुंचे डीजीपी गौरव यादव, उद्योगपतियों से की मुलाकात, अधिकारियों से लिया फीडबैक, नई गाड़ियों को दी हरी झंडी।

बुधवार को डीजीपी गौरव यादव लुधियाना पहुंचे। उन्होंने यहां उद्योगपतियों के साथ बैठक कर उनसे फीडबैक लिया और भविष्य में अपराध नियंत्रण को लेकर चर्चा की. इस संबंध में डीजीपी गौरव यादव ने भी पुलिस अधिकारियों को विशेष निर्देश दिये हैं. डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि पुलिस विभाग में जल्द ही 10 हजार नई भर्तियां होने जा रही हैं. एक सवाल के जवाब में डीजीपी ने कहा कि आज 14 नई पीसीआर गाड़ियां लुधियाना के लिए रवाना की गई हैं और निकट भविष्य में ऐसी गाड़ियां पंजाब के विभिन्न जिलों को भी दी जाएंगी.
उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस नशे और अपराध को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने पिछले दो साल में 100 से ज्यादा गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है. पंजाब में किसी भी आपराधिक तत्व को सिर उठाने की इजाजत नहीं दी जाएगी। असामाजिक तत्वों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।
डीजीपी ने कहा कि अब पंजाब पुलिस लोगों के बीच जाकर उनसे फीडबैक लेगी, ताकि लोगों का पुलिस पर भरोसा कायम रहे और अपराधों पर लगाम लगाई जा सके. उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन को देखते हुए हर जिले के पुलिस अधिकारियों को 24 घंटे निगरानी और नाकाबंदी पर रहने के निर्देश दिए गए हैं.