पंजाब में लाैटा घने कोहरे का दाैर: ओलावृष्टि व बारिश ने बढ़ाई ठंड, अमृतसर में हवाई यातायात प्रभावित
पंजाब में ओलावृष्टि व तेज हवाओं के साथ बारिश से ठंड बढ़ गई है। पंजाब के अधिकतम तापमान में 3.1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। इससे अब यह सामान्य से 4.9 डिग्री नीचे पहुंच गया है। प्रमुख तौर से पटियाला में 29.0 एमएम, लुधियाना में 16.0 एमएम, पठानकोट में 12.0 एमएम, रूपनगर में 10.0 एमएम की बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने आज भी पंजाब में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है। साथ ही आने वाले तीन दिनों के लिए पंजाब में कईं जगहों पर शीत लहर चलने व साथ में घना कोहरा पड़ने का येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now
