डेंगू वैक्सीन: भारत को जल्द मिलने वाली है डेंगू से बचाव की वैक्सीन, कितनी कारगर होगी? जानिए पूरी जानकारी।

भारत अपनी पहली स्वदेशी डेंगू वैक्सीन बनाने के और करीब पहुंच गया है। पहले और दूसरे चरण की सफलता के बाद भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) और पैनेसिया बायोटेक द्वारा ‘डेंगीआल’ वैक्सीन के तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल किया जा रहा है।
अब तक लगभग आठ हजार प्रतिभागियों ने नामांकन कराया है। अभी भारत में डेंगू के लिए कोई एंटीवायरल उपचार या लाइसेंस प्राप्त वैक्सीन नहीं है।
कब तक पूरा होगा क्लिनिकल ट्रायल?
आईसीएमआर के विज्ञानियों के अनुसार, ‘डेंगीआल’ के तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल में लगभग 10,500 प्रतिभागियों का नामांकन देश के 20 केंद्रों पर अक्टूबर तक पूरा होने की उम्मीद है। भारत की स्वदेशी टेट्रावैलेंट एक डोज वाली डेंगू वैक्सीन ‘डेंगीआल’ को पैनेसिया बायोटेक ने विकसित किया है।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now