Delhi Roads: दिल्ली में बदलने जा रहा सड़कों का अधिकार क्षेत्र, अब तय होगी PWD के अफसरों की जिम्मेदारी

Delhi Roads राजधानी दिल्ली में सड़कों के अधिकार क्षेत्र में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अब एक सड़क पर केवल एक ही अधिशासी अभियंता को जिम्मेदारी दी जाएगी। इससे अधिकारियों की जिम्मेदारी बढ़ेगी और सड़कों का रखरखाव बेहतर होगा। साथ ही बड़ी कंपनियां भी सड़क निर्माण में भाग ले सकेंगी। वहीं छोटे-छोटे टेंडर की प्रथा को खत्म किया जाएगा।
लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में काम करने को लेकर सड़कों का अधिकार क्षेत्र बदलने जा रहा है। सड़कों को लेकर अभी जो व्यवस्था है उसके तहत अभी एक-एक सड़क पर तीन-तीन अधिशासी अभियंता काम करते हैं और एक ही सड़क के तीन तीन बार अलग अलग टेंडर तक किए जाते हैं।
जो एक अधिकारी एक ही काम को कर सकता था उसे एक से अधिक बार में किया जाता है,जो काम एक ही बार में हो सकता था उसे तीन तीन बार में किया जाता है। इससे समय की बर्बादी होती है और अधिकारियों की जिम्मेदारी भी अच्छे से तय नहीं हो पाती है। मगर अब एक सड़क पर एक ही अभियंता को जिम्मेदारी दी जाएगी।
छोटे-छोटे टेंडर की प्रथा खत्म की जाएगी। विभाग में बड़े टेंडर होंगे और बड़ी कंपनियां भी भाग ले सकेंगी। दिल्ली में प्रमुख सड़कें पीडब्ल्यूडी के पास हैं, जिनकी लंबाई 1259 किलोमीटर के करीब है। सड़कों का रखरखाव विभाग के लिए एक बड़ा मुद्दा है, यह केवल विभाग के लिए ही नहीं, बल्कि सरकार के लिए भी मुद्दा रहता है।
खराब सड़कें होने पर सरकारें घिरती रही हैं और विपक्ष के हमेशा निशाने पर रही हैं। आम आदमी पार्टी के कार्यकाल में देखा जाए तो सड़कों की हालत पिछले पांच सालों में ज्यादा खराब रही।
अनेक सड़कें टूट गईं उनकी मरम्मत नहीं हो सकी, नई सड़कें बन तक नहीं पाईं और उन पर पैच वर्क ही होता रहा। कई कई महीने तक लोग गड्ढों जूझते रहे, जाम लगता रहा, लोग परेशान होते रहे और कहीं कोई सुनवाई तक नहीं हुई।
बहरहाल अब दिल्ली में सरकार बदली है तो उम्मीद की जा रही है कि अब सड़कें भी बेहतर होंगी और लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। नई सरकार भी जनता को सड़कों से संबंधित परेशानियों से निजात दिलाने के लिए नए-नए तरीके अपनाने पर विचार कर रही है।
बहरहाल अब दिल्ली में सरकार बदली है तो उम्मीद की जा रही है कि अब सड़कें भी बेहतर होंगी और लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। नई सरकार भी जनता को सड़कों से संबंधित परेशानियों से निजात दिलाने के लिए नए-नए तरीके अपनाने पर विचार कर रही है।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now