Delhi News: सीएम रेखा गुप्ता का हैदरपुर फ्लाईओवर पर रूका काफिला, आवारा पशुओं के लिए दिए ये निर्देश

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के काफिले को अचानक हैदरपुर फ्लाईओवर पर रुकना पड़ा। सीएम रेखा गुप्ता के काफिले के सामने अचानक से चार से पांच अवारा पशु आ गए। समय रहते ही ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिए, जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बताया जा रहा है कि सीएम का काफिला करीब 15 मिनट तक फ्लाईओवर पर फंसा रहा। इस घटना के बाद सीएम रेखा गुप्ता ने व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप करते हुए अधिकारियों को आदेश दी है कि वे अवारा पशुओं को सड़क पर आने से रोकने के लिए उपाय लागू करें।
आवारा पशुओं के लिए आश्रय स्थल खोजने के निर्देश
तो वहीं दिल्ली सीएमओ की ओर से एक बयान जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को हैदरपुर फ्लाईओवर पर पाए जाने वाले आवारा पशुओं के लिए उचित आश्रय स्थल खोजने के निर्देश दिए हैं।
सीएम ने मेट्रो खंभों पर लगे पोस्टर और होर्डिंग्स हटाने के दिए निर्देश
सीएम रेखा गुप्ता आज यानी बुधवार को मेट्रो पिलर्स का निरीक्षण करने निकली थीं। इस दौरान उन्होंने मेट्रो खंभों पर लगे पोस्टर और होर्डिंग्स हटाने का निर्देश दिए हैं। मेट्रो पिलर पर चिपके पोस्टर्स और होर्डिंग्स पर आपत्ति जताते हुए उन्होंने कहा कि हमें दिल्ली को साफ और स्वच्छ बनाना है।
उन्होंने कहा कि किसी को भी सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का अधिकार नहीं है। मुख्यमंत्री से लेकर किसी भी अन्य व्यक्ति तक को नहीं है। साथ ही उन्होंने अपील है कि दिल्ली को गंदा न करें। मेट्रो के खंभे हमारी दिल्ली की खूबसूरती हैं। यहां होर्डिंग, पोस्टर, बैनर नहीं लगाए जाने चाहिए।
सीएम रेखा गुप्ता ने पीतमपुरा का किया दौरा
इससे पहले सीएम रेखा गुप्ता स्थानीय मुद्दों का आकलन करने और जनता की चिंताओं को दूर करने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 57, पीतमपुरा का दौरा किया। उन्होंने कहा कि इस ब्लॉक में सफाई और अन्य समस्याएं अभी भी बनी हुई हैं। सड़क से आते समय मैंने देखा कि सफाई की समस्या काफी गंभीर है। भविष्य में यह समस्या दोबारा नहीं आनी चाहिए।