Delhi Elections 2025: दिल्ली में गाड़ी से 8 लाख रुपये, शराब और AAP के पर्चे बरामद, कार पर लिखा है ‘पंजाब सरकार’

दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पुलिस ने बुधवार को एक पंजाब नंबर (PB Number Plate) कार से लाखों का कैश और शराब की बोतलें बरामद की है। खबरों की मानें, तो पुलिस की टीम को यह कार पंजाब भवन के पास खड़ी मिली है। इस पर पंजाब सरकार लिखा हुआ है और आम आदमी पार्टी के पर्चे मिले है। जिसके बाद इस मामले में सिसायस तेज हो गई है। बीजेपी ने AAP को घेरना शुरू कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में दिल्ली पुलिस ने तिलक मार्ग पुलिस स्टेशन में कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि गाड़ी से करीब 8 लाख रुपये कैश बरामद हुआ है। इसके अलावा शराब की जो बोतलें मिलीं, उनके अंदर स्टीकर लगा हुआ है, जिससे पता चलता है कि वे पंजाब की हैं। जिससे पुलिस को शक है कि यह शराब पंजाब से दिल्ली लाई गई है। वहीं इस मामले में डीसीपी नई दिल्ली का कहना है कि आज हमें एक गाड़ी मिली है जिस पर पंजाब नंबर प्लेट है और उस पर ‘पंजाब सरकार’ लिखा है। एफएसटी के साथ जांच करने पर हमें उसमें कुछ लाख नकद, कई शराब की बोतलें और आप के पर्चे मिले। फिलहाल, मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।