Delhi Election: पुलिस ने स्वाति मालीवाल को हिरासत में लिया, केजरीवाल के घर कूड़ा फेंकने गई थी AAP सांसद

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 आम आदमी पार्टी (AAP) की सांसद स्वाति मालीवाल को फिरोजशाह रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर कूड़ा फेंकने के आरोप में हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस उन्हें अपने साथ ले गई है।
बता दें कि आप सांसद स्वाति मालीवाल गुरुवार को विकासपुरी रोड के पास पहुंची। स्वाति मालीवाल ट्रक में कूड़ा भर के अरविंद केजरीवाल के घर की ओर पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने केजरीवाल के घर के बाहर कूड़ा फेंका, जिस वजह से उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
स्वाति मालीवाल ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली को कूड़े की राजधानी बना दिया है। कहा कि महिलाएं आज केजरीवाल के घर के बाहर कूड़ा फेंकेंगी। उन्होंने बताया कि विकासपुरी की सड़क साफ कर सारा कूड़ा केजरीवाल के घर फेंका जाएगा।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now