Delhi Budget 2024 / केजरीवाल सरकार हर महीने महिलाओं को 1000 रुपये देगी, जानें अन्य घोषणाएं

0

केंद्रशासित प्रदेश दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार ने सोमवार को साल 2024 का बजट पेश कर दिया है। वित्त मंत्री आतिशि ने राज्य विधानसभा में अपने पहले बजट भाषण में कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार राम राज्य का सपना पूरा करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि राम राज्य की परिकल्पना के आधार पर ही केजरीवाल सरकार काम काज होता है। इस बार केजरीवाल सरकार ने  76 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। जो कि पिछले साल से तकरीबन 2 हजार करोड़ रुपये कम है। आइए जानते हैं कि बजट में कौन सी प्रमुख घोषणाएं की गई हैं।

16 हजार करोड़ से ज्यादा शिक्षा के लिए

दिल्ली सरकार की वित्त मंत्री आतिशि ने बताया कि सरकार ने 16 हजार 396 करोड़ का बजट शिक्षा के लिए रखा है। वित्त मंत्री ने बताया है कि केजरीवाल सरकार ने बीते 9 साल में 22 हज़ार 711 क्लासरूम बनवाए हैं। दिल्ली में स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की संख्या 38 है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ने वाले 2121 बच्चों ने 2023-2024 में जेईई और एनईईटी परीक्षा उत्तीर्ण की है। पिछले 3 साल में 4 लाख से ज्यादा बच्चों ने प्राइवेट स्कूलों को छोड़कर दिल्ली सरकार के स्कूलों में दाखिला लिया है।

मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का ऐलान

केजरीवाल सरकार ने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का ऐलान किया है। इस योजना के तहत दिल्ली में 18 साल से बड़ी सभी महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये दिए जाएंगे। वित्त मंत्री ने बताया कि दिल्ली की जनसंख्या देश की कुल जनसंख्या का केवल 1.55% है। फिर भी जीडीपी में इसका योगदान दोगुने से भी अधिक है। 2023-24 में स्थिर कीमतों पर जीडीपी में दिल्ली का योगदान 3.89% होने जा रहा है।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *