Delhi मेट्रो का नया वीडियो वायरल, युवकों ने गाया ‘देवा श्रीगणेशा’ गाना
सोशल मीडिया पर ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब दिल्ली मेट्रो का कोई वायरल वीडियो देखने को नहीं मिलता। हर दिन लड़ाई-झगड़े और डांस के वीडियो वायरल हो ही जाते हैं। अब तो आप इन वीडियो को देखकर परेशान हो गए होंगे। मगर अब जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखने के बाद आपका पूरा दिन बन जाएगा। दिल्ली मेट्रो में 2 युवकों ने अग्निपथ फिल्म का मशहूर गाना देवा श्रीगणेशा को इतने सुंदर तरीके से गाया कि उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उन दोनों युवकों का गाना सुनने के बाद मेट्रो में मौजूद हर शख्स उनके साथ ताल से ताल मिलाता हुआ नजर आया।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें आप देख सकते हैं कि ट्रेन के अंदर दो युवक खड़े हैं। इसमें एक शख्स गिटार बजा रहा है तो वहीं दूसरा शख्स ‘देवा श्रीगणेशा’ गाना गा रहा है। इस दौरान आप गौर करेंगे कि वहां खड़े हर इंसान की नजरें इन दोनों युवकों पर गड़ी हुई हैं। कुछ लोग इनका वीडियो भी बना रहे हैं। इस गाने को हर कोई एन्जॉय करते हुए दिखाई देगा।
Indian Metros are evolving. 🤪🤪#thursdayvibes #Shubh #ICCRankings Canada #MindfulLiving #TejRan #InternationalDayOfPeace Stunning #जीवन_की_कुर्बानी #AEWGrandSlam #LeoTamilPoster President of India pic.twitter.com/sJmWHJ6w31
— ♔ Anu Sree ♔ (@AnuSree4657) September 21, 2023