परगट सिंह को सीधी ललकार, जालंधर कैंट में दीपक बाली का सियासी हमला राजविंदर थियाडा को आउट करने की तैयारी,कैंट सीट पर बाली की एंट्री से गरमाया माहौल
जालंधर कैंट विधानसभा सीट पर अब सियासत आर-पार की लड़ाई में बदलती नजर आ रही है। पूर्व मंत्री परगट सिंह को सीधे निशाने पर लेते हुए दीपक बाली ने कैंट क्षेत्र में सियासी मोर्चा खोल दिया है। पार्टी के भीतर हुए बदलाव के बाद अब साफ है कि राजविंदर थियाडा की जगह दीपक बाली को आगे कर कैंट सीट पर निर्णायक जंग की तैयारी शुरू कर दी गई है।
बीते कुछ दिनों से दीपक बाली लगातार कैंट क्षेत्र में डटे हुए हैं। रॉबिन सांपला समेत कई नेता बाली के संपर्क में है।टीम बाली का गली-मोहल्लों से लेकर वार्ड स्तर तक बैठकों का दौर चल रहा है और हर मंच से परगट सिंह की राजनीति पर हमला बोला जा रहा है। बाली ने अपने सियासी सफर में अगर किसी पर सीधा अटैक किया है तो वह है परगट सिंह।
पार्टी सूत्रों का दावा है कि कैंट सीट पर परगट सिंह की पकड़ कमजोर पड़ चुकी है और इसी कमजोरी को भांपते हुए आप हिन्दू चेहरे दीपक बाली को मैदान में उतार सकती है। यहां पर भारी संख्या में ऐसे इलाके हैं जहां हिंदू वोट काफी मजबूत है।संगठन में यह संदेश साफ है कि अब आधी-अधूरी रणनीति नहीं, बल्कि सीधी टक्कर और आक्रामक राजनीति होगी।
राजविंदर थियाडा को साइडलाइन किए जाने को लेकर भी सियासी हलकों में चर्चाएं तेज हैं। माना जा रहा है कि थियाडा की सीमित सक्रियता से पार्टी संतुष्ट नहीं थी, जबकि दीपक बाली को जमीनी पकड़ और आक्रामक तेवरों वाला नेता माना जाता है।
कुल मिलाकर जालंधर कैंट में अब मुकाबला शांत नहीं रहेगा। दीपक बाली की एंट्री के साथ ही परगट सिंह के लिए चुनौती कई गुना बढ़ने जा रही है और आने वाले दिनों में कैंट सीट पंजाब की सबसे हाई-वोल्टेज विधानसभा सीट बन सकती है।
