DC vs LSG: आशुतोष शर्मा ने POTM अवॉर्ड ‘मेंटर’ शिखर धवन को किया समर्पित, बताया- एक साल में क्‍या सबसे बड़ा सुधार किया

0
नई दिल्‍ली। दिल्‍ली कैपिटल्‍स को सोमवार को आईपीएल 2025 में लखनऊ के खिलाफ अपना हीरो आशुतोष शर्मा मिल गया, जिन्‍होंने अनहोनी को होनी कर दिखाया। आशुतोष शर्मा ने केवल 31 गेंदों में पांच चौके और पांच छक्‍के की मदद से नाबाद 66 रन बनाए और लखनऊ के जबड़े से जीत छीन ली।
आशुतोष शर्मा की धाकड़ पारी की बदौलत दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने आईपीएल 2025 के चौथे मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स को तीन गेंदें शेष रहते 1 विकेट से मात दी। मध्‍यप्रदेश के रतलाम के आशुतोष शर्मा को उनकी शानदार पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
आशुतोष शर्मा ने प्‍लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड लेने के बाद कहा, ‘मैंने पिछले साल से सबक लिया और अपने खेल में काफी सुधार किया। पिछले साल कुछ मैच थे, जहां मैं अंत अच्‍छी तरह नहीं कर सका। यही वजह थी कि मैंने अपने मैच फिनिश करने पर ध्‍यान दिया और घरेलू क्रिकेट में भी ऐसा किया। मुझे अपने आप पर काफी विश्‍वास है। मेरा मानना है कि अगर मैं आखिरी ओवर तक क्रीज पर हूं और आखिरी गेंद बची है तो कुछ भी हो सकता है।’
उन्‍होंने आगे कहा, ‘आपको शांत रहने की जरूरत है। आपको विश्‍वास रखना होगा। आपको अपने शॉट्स के बारे में सोचना होगा कि अभ्‍यास में क्‍या किया था। ऐसा ही मैंने मैच में किया और सफलता प्राप्‍त की।’
आशुतोष शर्मा ने अपने साथी विपराज निगम की जमकर तारीफ की, जिन्‍होंने केवल 15 गेंदों में पांच चौके और दो छक्‍के की मदद से 39 रन की तूफानी पारी खेली। शर्मा ने कहा, ‘पहले तो मैं यह कहना चाहूंगा कि विपराज निगम ने शानदार बल्‍लेबाजी की। वो बहुत उम्‍दा पारी थी। मैंने उनसे कहा कि अगर वो अपने बल्‍ले से गेंद का अच्‍छा संपर्क बना पा रहे हो तो लगातार शॉट खेलते रहे। तब मैं शांत रहा।’
आशुतोष शर्मा ने आगे बताया कि उन्‍होंने अपने ऊपर दबाव नहीं लिया। 26 साल के खिलाड़ी ने कहा, ‘मैं बस शांत था और अपने ऊपर ज्‍यादा दबाव नहीं लिया। मैं अपने प्‍लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मेरे मेंटर शिखर पाजी को समर्पित करना चाहूंगा।’याद दिला दें कि आशुतोष शर्मा की पहली बार शिखर धवन से मुलाकात आईपीएल 2025 से पहले पंजाब किंग्‍स के प्री-सीजन कैंप हुई थी। धवन ने तब आशुतोष को अपना बल्‍ला गिफ्ट किया था। यह आशुतोष के लिए यादगार उपहार था, जिससे उन्‍होंने रणजी ट्रॉफी डेब्‍यू में गुजरात के खिलाफ शतक जमाया था। आशुतोष घरेलू क्रिकेट में रेलवे के लिए खेलते हैं।
आशुतोष शर्मा और शिखर धवन का इसके बाद रिश्‍ता मजबूत होता चला गया। शिखर धवन की सलाह का शर्मा को भरपूर फायदा मिला। पिछले साल आशुतोष ने कहा था कि शिखर धवन से बातचीत करने पर उन्‍हें दृष्टिकोण, माहौल और सकारात्‍मक सोच का महत्‍व समझने में मदद मिली।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *