दिल्ली के जगतपुरी में डीटीसी बस में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे यात्री, दमकलकर्मियों ने पाया काबू
दिल्ली की सड़कों पर दौड़ रही डीटीसी और कलस्टर की बसों में आए दिन आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. रविवार शाम को भी जखीरा फ्लाईओवर के पास एक कलस्टर बस में आग लगने की घटना सामने आई थी. अब ताजा मामला पूर्वी दिल्ली के जगतपुरी इलाके का सामने आया है जहां गुरुवार सुबह के वक्त सवारियों से भरी एक ब्लू लाइन लो फ्लोर डीटीसी बस आग की भेंट चढ़ गई.
बस में आग इतनी जबरदस्त लगी कि वो कुछ ही मिनटों में आग का गोला बन गई और धू धू कर जलने लगी.
गनीमत यह रही की बस में सवार सभी यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं. उनको समय से ही बस से उतार दिया गया. बस में आग लगने की सूचना पीछे से आ रहे एक बाइक सवार ने ड्राइवर को दी. इसके तुरंत बाद ड्राइवर ने बस को रोककर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया. इसके बाद जगतपुरी, प्रीत विहार, पटपडगंज इलाके में कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया. आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई. इसके बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया गया.
बता दें कि रविवार शाम को भी जखीरा फ्लाईओवर के पास उस वक्त हड़कंप मच गया था जब कलस्टर बस में अचानक आग लग गई थी. चालक और कंडक्टर ने पहले ही खुद ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया था लेकिन देखते ही देखते पूरी बस आग का गोला बन गई और सभी सवारियों को पहले ही सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया था. यह बस नई दिल्ली से नांगलोई की तरफ जा रही थी.