Dadri-Rohtak Road: 25 KM सड़क निर्माण के लिए PWD ने जारी किया टेंडर, 54 करोड़ की लागत से मार्च में शुरू होगा काम

चरखी दादरी से रोहतक जाने वाली सड़क जिले की सबसे व्यस्त सड़कों में आती है। हरियाणा सरकार ने दादरी-रोहतक की मुख्य मार्ग को स्टेट हाईवे का दर्जा दे दिया है। पिछले कुछ साल से इस सड़क की हालत बहुत खराब है, जिससे वाहन चालकों को परेशानी होती है। करीब 7 साल बाद राज्य सरकार ने इस सड़क के निर्माण की मंजूरी दे दी है और जल्द ही इसका काम भी शुरू किया जाएगा।
इस सड़क के नवीनीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने 54 करोड़ रुपए के टेंडर लगा दिए हैं, जिसकी लंबाई करीब 25 किमी है। माना जा रहा कि इसका काम इसी साल मार्च में शुरू हो सकता है। इसके लिए 14 जनवरी से टेंडर खोले गए हैं, जो 5 फरवरी शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे। सड़त निर्माण के लिए कुल 54 करोड़ 67 लाख 41 हजार रुपए के टेंडर जारी किए गए हैं।
बता दें कि चरखी दादरी से रोहतक जाने वाली सड़क काफी खराब और टूटी हुई है। लेकिन अब इसकी सूरत बदलने वाली है। इसके निर्माण से रोहतक, चंडीगढ़ और हरिद्वार जाने वाले लोगों के लिए सफर आसान हो जाएगा। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी ने बताया कि सड़कमार्ग के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिसके पूरा होते ही मार्च माह तक इस सड़क के निर्माण कार्य को शुरू करवाने का का प्रयास किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, इस सड़क मार्ग पर साल 2018 में तारकोल की लेयर डाली गई थी, जो कि कुछ समय में ही खराब होने लगी थी। इसके बाद से सड़क बेहाल अवस्था में है, जिससे इस रास्ते से सफर करने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। हालांकि अब इस सड़क के नवीनीकरण को लेकर सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। इसके बनने से रोजाना हजारों लोगों को सफर करने में सुविधा होगी। यहां से होते हुए बहुत से लोग रोहतक पीजीआई, चंडीगढ़ और अन्य स्थानों पर पहुंचते हैं।