चंडीगढ़ की पूर्व चीफ आर्किटेक्ट से साइबर ठगी के मामले में बाप-बेटा चढ़े साइबर पुलिस के हत्थे

चंडीगढ़ की सेक्टर 10ए निवासी व पूर्व चीफ आर्किटेक्ट सुमित कौर को डिजिटल अरेस्ट और साइबर धोखाधड़ी के जाल में फंसाकर करीब ढाई करोड़ रुपये हड़पने वाले गिरोह पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। साइबर पुलिस अब तक इस मामले में 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। मामले की शुरुआत 3 मई को हुई थी जब सुमित कौर को ठगों ने ट्राई (टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के अधिकारी बनकर कॉल किया और सिम के दुरुपयोग के नाम पर डराया। इसके बाद वीडियो कॉल कर नकली गिरफ्तारी वारंट दिखाए गए और उच्च अधिकारियों की पहचान का झांसा देकर उन्हें जीवनभर की जमा पूंजी कई बैंक खातों में जमा करने को मजबूर किया गया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि ठगों ने अलग-अलग राज्यों में फैले नेटवर्क के जरिये यह रकम घुमाई। 6 जून को पुलिस ने हाथरस और आगरा (उत्तर प्रदेश) में दबिश देकर धर्मेंद्र सिंह और रामकिशन सिंह उर्फ रामू को पकड़ा। 8 जून को सहारनपुर के बुढ़नपुर से साकिब नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद पांच और आरोपियों मनीष जायसवाल, चित्रांश चौरसिया, प्रिंस सिंह, मोहम्मद अजीत उल्लाह और जुब्बर अली को हिरासत में लिया गया।
22 जून को बिजनौर से आरोपी प्रशांत कुमार को दबोचा गया। पूछताछ में उसने अपने दो साथियों अभिजीत और अनुराग उर्फ विक्रांत के नाम उजागर किए, जिन्हें पुलिस ने 27 जून को यूपी से गिरफ्तार कर लिया। ताजा कार्रवाई में राजस्थान के जयपुर से श्याम यादव और उसके बेटे तुषार यादव को भी पकड़ लिया गया है। ये दोनों अपने बैंक खाते और मोबाइल नंबर ठगों को उपलब्ध कराकर उनके पैसों को इधर-उधर करने में मदद करते थे। पुलिस ने लोगों को चेतावनी दी है कि कोई भी पुलिस या जांच एजेंसी का अधिकारी फोन या व्हाट्सएप कॉल पर पैसे या निजी जानकारी नहीं मांगता। ऐसे कॉल धोखाधड़ी होते हैं और तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करना चाहिए।
पुलिस की जांच में सामने आया कि ठगी का पैसा पहले जयपुर स्थित एक बैंक खाते में डाला गया और फिर कई राज्यों में मौजूद अलग-अलग खातों में आरटीजीएस के ज़रिए घुमाया गया, ताकि इसकी असली पहचान छुपाई जा सके। अब तक पुलिस ने छह लाख रुपये से अधिक की राशि फ्रीज कर ली है। पुलिस का कहना है कि गिरोह कई राज्यों में इस तरह की गतिविधियों में शामिल रहा है और इसके तार दूसरे साइबर नेटवर्क से भी जुड़े हो सकते हैं।