साइबर ठगी का खुलासा: एप डाउनलोड करवाकर गिरोह करता था साइबर ठगी, 3 राज्यों से 9 दबोचे, 82 सिम बरामद
![](https://ragazone.com/wp-content/uploads/2025/02/Accused_of_cyber_fraud_in_the_custody_of_Rohtak_police.__1739273691-1024x576.webp)
हरियाणा के रोहतक में साइबर क्राइमसाइबर क्राइम थाना पुलिस ने साइबर धोखाधड़ी करने वाले एक बड़े गिरोह को काबू किया है। इनके कब्जे से 82 सिम कार्ड मिले हैं। यह गिरोह क्रेडिट कार्ड के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम देता था। इसके साथ ही एप डाउनलोड करवाकर फोन हैक करके भी ठगी की जा रही थी। पुलिस ने इस गिरोह के 9 सदस्य पकड़े हैं।
आईपीएस वाईवीआर शशि शेखर ने प्रेसवार्ता कर बताया कि रोहतक के न्यू विजय नगर निवासी साहिल की शिकायत पर साइबर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने 9 लोगों को काबू किया है। इनमें दिल्ली, यूपी और मध्यप्रदेश के युवक शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि शातिर गिरोह क्रेडिट कार्ड के बहाने बनाकर डॉट एपीके एप आपके फोन में डाउनलोड करवाते हैं। इसके बाद आपके मोबाइल का सारा डेटा वह हैक कर लेते हैं और आपका खाता खाली कर देते हैं। यह एप का लिंक मोबाइल पर भेजकर भी एक्सेस लेते हैं।
आईपीएस शशि शेखर ने बताया कि आरोपियों के पास से 82 फर्जी सिम कार्ड, 2 एपल मोबाइल, 17 स्मार्ट मोबाइल, 5 की-पैड मोबाइल, कई आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक खातों की किट बरामद की है।