Sonipat में CRPF के जवान की गोली मारकर हत्या, गांव में पसरा मातम

सोनीपत में गोहाना के गांव खेड़ी दमकन में छुट्टी आए सीआरपीएफ के जवान कृष्ण की गोली मारकर हत्या कर दी गई। रविवार रात लगभग 12:50 बजे गांव के दो युवकों ने वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए।
बताया गया कि कृष्ण अपने साथियों के साथ गांव के पास जौली रोड पर गए थे। हमलावरों ने डाक कांवड़ लाने के दौरान हुई कहासुनी की रंजिश में वारदात को अंजाम दिया। सदर थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
गांव खेड़ी दमकन के कृष्ण सीआरपीएफ में कार्यरत थे और छत्तीसगढ़ में ड्यूटी थी। वह 16-17 जुलाई को छुट्टी लेकर घर आए थे। वे अपने साथियों के साथ हरिद्वार से डाक कांवड़ लेने गए थे। गांव का दूसरा ग्रुप भी कांवड़ लेने गया था। 22 जुलाई को डाक कांवड़ लेकर लौटते समय कृष्ण की दूसरे ग्रुप के युवकों से कहासुनी हो गई थी।
पुलिस के अनुसार, कृष्ण व भगत फूल सिंह रविवार रात को राजकीय महिला मेडिकल कालेज में दाखिल पत्नी से मिलकर घर लौटे थे। इसके बाद तीन दोस्तों के साथ गांव में जौली मार्ग पर टहलने चले गए। वहां पर गांव के दो युवक गाड़ी में आए। एक युवक ने कहासुनी की रंजिश में पिस्तौल निकालकर कृष्ण की छाती में गोली मार दी और उसकी मौके पर मौत हो गई। हमलावर गांव खेड़ी दमकन के निशांत व अजय बताए जा रहे हैं।